फोटो समाचारः
बिधूना औैरैया। मुरादगंज से बिधूना बाजार में सामान बेचने आये व्यापारी का बाजार में भीड़ होने पर पुत्र गुम हो गया। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बाजार में गुम हुये। बालक को एक घंटे के अन्दर बरामद कर बालक के माता पिता को सौप दिया।
शुक्रवार को मुरादगंज निवासी आफताव पुत्र असलम बिधूना बाजार में सामान बेचने अपने तीन बर्षीय पुत्र के साथ आए हुऐ थें।बाजार में अधिक भीड़ होने पर सामन बेचने के दौरान तीन वर्षीय बालक गुम हो गया। पीड़ित व्यापारी के पुत्र गायव होने की सूचना पुलिस को दी पुलिस सूचना मिलते ही बाजार में बालक की खोज चालू कर दी। पुलिस ने बालक को एक घंटे के अन्दर बालक को खोजकर माता पिता को कोतवाली बुलाकर सौप दिया है। पुत्र मिलते ही मॉ रोने लगी। और पुलिस की सराहना करते हुये आर्शीबाद भी दिया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know