फोटो समाचारः
बिधूना औरैया। सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा जनपद न्यायाधीश द्वारा कई बार आश्वसन देने के बाद भी बिधूना में वाहय न्यायालय बिधूना आनरित न हो पाने पर सिविल बार के अधिवक्ता 9 दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहें।
सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सिविल बार ऐसोसिएशन के द्वारा क्षेत्राधिकार गैर जमानतीय अपराध के सबंध में जनपद न्यायाधीश से कई बार भेंट कर क्षेत्राधिकार सम्बधी कार्य से अवगत कराया जा चुका है। जिससे कई बार आश्वसन मिला परन्तु कोई वैधानिक कार्यवाही अभी तक अमल में नही लायी गई और न ही क्षेत्राधिकार वाहय न्यायालय बिधूना को अन्तरित किया गया है। जिससे अभी अधिवक्तागण निरन्तर 9 दिन भी अनवरण पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य से विरत है। इस मौके पर सिविल बार के समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know