बिधूना औरैया। बिधूना किशनी मार्ग पर रठगांव के समीन ईको कार चालाक ने देर शाम दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गयें।घायलों को राहगीरो ने सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सैफई रिफर कर दिया गया।
सोमवार को बिधूना किशनी मार्ग पर रठगांव के समीप ईको कार चालाक ने सड़क से गुजर रहें सौरिख थाना क्षेत्र गांव के डडोनी निवासी 35 वर्षीय योगेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र सिंह व 50 वर्षीय रावेन्द्र पुत्र महादेव की बाइक व एरवाकटरा थाना क्षेत्र गांव भटपुरा निवासी आमीन अली पुत्र यूसिफ अपनी इसरत बेगम के साथ बाइक से जा रहे थे पीछे से तेजगति से आ रही ईको ने टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार चारो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गयें। योगेश, रावेन्द्र व यामीन को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रिफर कर दिया गया।वही इसरत को घर भेज दिया गया। घटना के बाद बिधूना किशनी मार्ग पर लगभग 1 घटें यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बिधूना अस्पताल भेज कर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया है। कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि रठगांव के समीप ईको चालाक ने बाइको में टक्कर मारने की जानकारी मिली पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजवा दिया गया है।भीड़ लगी उसे सड़क से हटवा दिया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know