जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
स्थान ÷ ओरैया
रिपोर्ट÷ बल्लू शर्मा
खबर औरैया से।चुनाव नजदीक आते ही राजनीति पार्टियों ने जनता के बीच गोट बिछानी सुरु कर दी है।सभी दलों के लोग अपने अपने समाज को लुभाने में लगे हैं।वोट बैंक की खातिर अब दलित पिछड़ा ,बर्ग ,अल्पसंख्यक का सम्मेलन जन अधिकार पार्टी द्वारा औरैया जिले के बिधूना में कराया गया जिसमें राष्टीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा में सरकार एव विपक्ष पर जाम कर निशाना साधा।
औरैया,,, जन अधिकार पार्टी में के एक कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुचे बाबू सिंह कुशवाहा जन अधिकार पार्टी के मुखिया बाबू सिंह कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी की कानून व्ववस्था पर जम कर निशाना साधा कानून व्यवस्था बताई बदहाल बहु बेटियां नही है।इस सरकार में सुरक्षित उनके साथ हो रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर कई शहरों में घटी घटनाओं का उदाहरण दिया वही बाबू सिंह कुशवाहा ने बताया एक पुलिस अधीक्षक से मेरी बात हुई ।तो बताया हम कार्यवाही करना चाहते लेकिन सत्ता पक्ष के नेताओं के फोन आने सुरु हो जाते ।इस सरकार में बहु बेटियों को न्याय नहीं मिल पा रहा।
वाइट,,,बाबू सिंह कुशवाहा जन अधिकार पार्टी
जन अधिकार पार्टी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी।गठबंधन पर बोले ।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know