Top News

भरत मिलाप व राम राज्याभिषेक के साथ रामलीला का हुआ समापन

*भरत मिलाप व राम राज्याभिषेक के साथ रामलीला का हुआ समापन*

*फफूंद,औरैया।* कस्बा की प्राचीन 151 वी श्रीरामलीला महोत्सव का समापन शनिवार को भरत मिलाप और राम राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुआ। गुरु वशिष्ठ ने प्रभु श्री राम का तिलक कर उन्हें राजा घोषित किया तो रामलीला मैदान जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।रावण का वध कर जब प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और माता जानकी अयोध्या पहुंचते हैं तो यहां नगरवासी उनका स्वागत करते हैं। गुरु वशिष्ठ, तीनों माताओं को लेकर भरत-शत्रुघन उनसे मिलने पहुंचते हैं। इस दौरान राम और भरत का वियोगभरा मिलाप देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। इसके बाद सभी को राजमहल ले जाया जाता है। अगले दिन प्रभु श्रीराम का राजतिलक उत्सव का आयोजन होता है। सबसे पहले गुरु वशिष्ठ प्रभु श्री राम का तिलक करते हैं। इस मौके पर नगर व क्षेत्र के लोगो ने उनका राजतिलक करके आरती उतारी। एक-एक करके जनता उनका तिलक करती हैं। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कृपा शंकर शुक्ला ने आये हुए सभी अथितियों व भक्त जनों आभार व्यक्त किया।और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने पुलिस की चाक चौकन्द सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी सन्तोष दीक्षित व कस्बा चौकी इंचार्ज विकाश त्रिपाठी को भगवान राम दरबार का स्मृति चिन्ह भेज कर सम्मानित किया।इस मौके पर अन्नी त्रिपाठी, मानवेन्द्र पोरवाल,कल्लू यादव,लल्ला शुक्ला, राजू पांडेय,अन्नू शर्मा,अवधेश दुबे,धीरू शर्मा,गोपाल कृष्ण मिश्रा, बालकृष्ण मिश्रा, ओम बाबू तिवारी,सभासद राजेश तिवारी,नंदलाल सभासद, विशाल त्रिपाठी,सुधांशू शेखर,अमित तिवारी सहित रामलीला कमेटी के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने