Top News

अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने दूसरी मोटरसाइकिल दंपति को मारी टक्कर पत्नी की हालत गंभीर सैफई रिफर

*बड़ी खबर दिबियापुर से*

*अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने दूसरी मोटरसाइकिल दंपति को मारी टक्कर पत्नी की हालत गंभीर सैफई रिफर*  

  इस वक्त की बड़ी खबर औरैया रोड दिबियापुर के थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरराजपुर के पास औरैया से आ रहे बाइक सवार हुकुम सिंह की पत्नी प्रतिभा 32 वर्षीय को पीछे से अज्ञात मोटरसाइकिल वाले ने टक्कर मार दी जिससे पत्नी प्रतिभा के सिर में गंभीर चोटें आई हैं आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से प्रतिभा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर लाया गया जहां डॉक्टर ने सिर और कान में चोट होने के कारण सैफई रिफर कर दिया है प्रतिभा की हालत नाजुक बताई है हुकुमसिंह औरैया से अपने घर सहायल जा रहे थे हुकुम सिंह की बाइक अपाचे यूपी 79 s37 21 है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने