Top News

*राजकीय कृषि बीज भंडार विकासखंड कुठौंद में नशेड़ीओ द्वारा फैलाई जा रही है गंदगी*

ब्यूरोचीफ सौरभ त्यागी जालौन

कुठौंद जालौन विकासखंड कुठौंद में आज राजकीय कृषि बीज भंडार पर देखा गया तो कस्बा कुठौंद के अराजक तत्व प्रवृत्ति के शराब पीने वाले नशेड़ी अपना पूरा कृत कृतार्थ आखिर दिखाई देते हैं। क्योंकि इन लोगों को शराब पीने के बाद मानवता नाम की चीज बिल्कुल ध्वस्त कर देते हैं और अपनी राक्षस प्रवृत्ति को जागृत कर अनैतिक कार्यों पर उतर आते हैं ऐसा ही कृषि बीज भंडार कुठौंद में हालत कर रखी है जगह जगह पर लैट्रिन करने का कार्य करते हैं। और बड़े ही अपार तरीके से शराब के खाली पैकेट वहीं पर फेंक देते हैं डिस्पोजल तथा खाली बोतलें पानी वहीं पर फेंक देते हैं।
इस दशा को देखते हुए कृषि बीज भंडार के कर्मचारियों द्वारा प्रशासनिक गुहार लगाई जा रही है की यदि बन सके तो थाना कुठौंद पुलिस रात्रि के समय एक भ्रमण इधर को भी कर दिया करें। तो शायद शराब पीने वाले आदि लोगों को कुछ भय व्याप्त हो सके और हम लोग ऑफिस के समय में सकून से यहां अपने बीज वितरण प्रणाली का कार्य कर सकें। आज की स्थिति के अनुसार देखने कोई भी प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तो यह दशा है कि वहां गंदगी की वजह से सांस लेने में भी दिक्कत पैदा हो रही है।
इसलिए राजकीय कृषि बीज भंडार के कर्मचारियों द्वारा थाना पुलिस कुठौंद से आग्रह कर रहे है। कि कुछ छड़ के लिए महा पातालेश्वर मंदिर के पीछे बने राजकीय कृषि बीज वितरण भंडार की तरफ यदि कोबरा टीम एक चक्कर सूर्य अस्त होने के बाद लगभग 6:00 से 8:00 के बीच इन शराबियों का जमावड़ा लगता है। और यह सब शराब पीने के बाद गंदगी फैलाने में मसगूल हो जाते हैं।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم