जल निकासी से नही मिली निजात,सैकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न
कंचौसी औरैया
सहार ब्लॉक के ग्राम ढिकियापुर, पुरवा महिपाल में रहने वाले किसानों की सैकडो एकड़ भूमि में लगी धान ब अन्य खरीफ की फसलें वर्षा के पानी में डूबकर नष्ट हो चुकी है लेकिन शासन प्रशासन खामोश है।1076 पर शिकायत तथा सिंचाई विभाग दिवियापूर में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी समस्या का कोई समाधान निकाला गया जब कि योगी सरकार के किसानों के हितों को देखते हुए जल निकासी के सख्त आदेश है।ढिकियापुर निवासी किसान आदर्श कश्यप,विधाराम,रवि,रामबाबू,रामस्वरूप चीफ,आनंद गुप्ता ,योगेश मुकेश आदि ने बताया कि उनकी धान की फसल पहले ही डूब चुकी है और यदि शीघ्र जल निकासी नहीं की गई तो रबी की फसल नहीं हो सकेगी।अभी भी खेतों में दो से तीन फुट तक पांच सौ मीटर चारो जल ही जल दिखाई देता है।कई किसानों के पास मवेशियों को खिलाने के लिए चारा नही है और और परिवार को चलाने के लिए अनाज नहीं है।आखिर इन पीड़ित किसानों के दुख दर्द को क्यों नहीं सुना जाता।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know