*ब्रेकिंग न्यूज़*
*औरैया*
*अधीक्षण अभियंता दिनेश दोहरे द्वारा औरैया की विद्युत व्यवस्था सुधार करने के लिए ठोस कदम उठाया जा रहा है उनका कहना जल्द ही सभी क्षेत्रों में प्रॉपर तरीके से सप्लाई मिलेगी औरैया जिले की समस्या बहुत जल्दी दूर कर दिया जायेगा विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचलित की जायेगी* *(पुर्नोत्थान वितरण योजना अवलोकन) स्कीम के तहत जिले के अंदर आवश्यक विद्युतीकरण* *कार्य एवं मीटर आदि लगाए जाने की कार्रवाई हाई लाइन लॉस की* *कार्रवाई करने के लिए औरैया जिले के अंतर्गत कार्य कराया जाएगा*
*उनका कहना है विद्युत संबंधित कोई भी शिकायत मिलने पर अधिकारी हो या संविदाकर्मी उसे बख्शा नहीं जाएगा काम करना है तो औरैया जिले में रहे अन्यथा औरैया जिला छोड़कर चले जाएं*
*औरैया की जानता उनका आभार व्यक्त करती है*
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know