Top News

प्राथमिक बिद्यालय के नसेड़ी प्रधाचार्य द्वारा गांव में निरंतर दी जा रही अश्लीलता भरी अभद्र गाली

प्राथमिक बिद्यालय के नसेड़ी प्रधाचार्य द्वारा गांव में निरंतर दी जा रही अश्लीलता भरी अभद्र गाली

औरैया

औरैया के अजीतमल क्षेत्र ग्राम बेरीकपरिया प्राथमिक बिद्यालय के प्रधानाचार्य गांव के निवासी अतुल राजपूत को मोबाइल फोन पर बेबजह अभद्र गाली गलौज की

प्रधाचार्य जी के द्वारा दी गई अभद्र एवं अश्लीलता भरी गाली रिकॉर्ड हो गई है पीड़ित की तहरीर पर थाना अजीतमल में करीब एक माह पूर्व में लिखा जा चुका है,

क्षेत्रीय पुलिस ने मुकदमा लिखने के बाद अभी तक आरोपी प्रधाचार्य के कोई कार्यवाही नहीं की गई है

अब सवाल पीड़ित और आरोपों को यही छोड़ दें सवाल यह हैकि जहाँ पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा व्यवस्था को उत्तम बनाने में अपना पूरा जोर लगा दिया हो वहीं एक शिक्षक शराब के नशे में बिद्यालय आये इतना ही नहीं बच्चों से अश्लीलता भरी गालीगलौज करना, इतना नहीं बिना बजह के इतना मरता है जिससे एक बच्चा लहू लुहान हो गया

जहाँ पर शिक्षक ही अश्लील गालीगलौज एवं नसे में धुत हो वहाँ के शिशुओं के भविष्य का क्या होगा

नसेड़ी प्रधानाचार्य की हरकतों को जानबूझकर जिला प्रशासन करता आ रहा है अनदेखी




Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم