*अलग अलग थाना क्षेत्रो में विभिन्न मामलों में वांछित आरोपी गिरप्तार*
*औरैया।* रविवार को थाना अछल्दा के उ0 नि0 प्रेम चंद्र द्वारा अभियुक्त गोविंद पुत्र राम लखन निवासी वंशी थाना अछल्दा जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब नाजायज बरामद हुई । वही थाना फफूंद के उ0 नि0 उपेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त समसुद्दीन पुत्र रफीउद्दीन निवासी खानपुर थाना कोतवाली औरेया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध पशुक्रूरता अधि0 व मोटर व्हीकल एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि0 के कब्जे से 6 राशि पड़वा, एक लोडर में बरामद हुए। थाना फफूंद के उ0 नि0 विकास त्रिपाठी द्वारा अभियुक्त सुभाष चंद्र पुत्र गेन्दा लाल निवासी भेंसौल थाना फफूंद जनपद औरेया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। जामा तलाशी अभि0 के कब्जे से 280 रुपए व माल फड़ 3310 रुपए व एक अदद पेन व एक अदद सट्टा पर्ची बरामद हुये। थाना बिधूना के उ0 नि0 अमर सिंह द्वारा विभिन्न धाराओं तथा दुष्कर्म एवं पाक्सोअधिनियम में वांछित अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र कैलाश निवासी पुरवा मक्के थाना बिधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। थाना अजीतमल के उ0 नि0 विनोद कुमार द्वारा अभियुक्त मोहम्मद पुत्र पीर मोहम्मद निवासी जगन्नाथपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि0 के कब्जे से 05 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद हुई। उधर जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 28 अभियुक्तों को धारा 151 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know