Top News

*दो युवकों को बंधक बना परिजनों से फिरौती में बसूला 1लाख*

*दो युवकों को बंधक बना परिजनों से फिरौती में बसूला 1लाख*

*बिधूना,औरैया।* उड़ेलापुर के दो युवकों को गांव का एक व्यक्ति नौकरी लगवाने का झांसा देकर ले गए और बाद में उन्हें बंधक बनाकर छोड़ने के नाम पर उनके परिजनों से 1 लाख रुपए वसूल किए जाने की शिकायत पीड़ित लोगों ने पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उडेलापुर निवासी अभिनय तिवारी पुत्र देव स्वरूप व अवनीश कुमार पुत्र बालक राम ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनके पुत्र शिवम कुमार व रिश्तेदार रोहित को उनके ही गांव निवासी महेंद्र सिंह पुत्र श्री कृष्ण के भाई नौकरी लगवाने का झांसा देकर गत 28 मई 2021 को अपने साथ कहीं बाहर ले गये, और बाद में 9 जून 2021 को उनके पास फोन आया कि यदि अपने बच्चों को सही सलामत चाहते हो तो 1 लाख रुपए अपने गांव के महेंद्र को दे दो तभी इन लड़कों को छोड़ेंगे अन्यथा उनकी लाश भी नहीं मिलेगी। बच्चों की जान सलामती के लिए 96 हजार महेंद्र को दिए इसके बाद 11 जून 2021 को पुनः फोन आया कि 4 हजार रुपए बताए गये खाते में डाल दीजिए तभी बच्चों को छोड़ा जाएगा। जिस पर उन लोगों ने 4 हजार रुपए भी खाते में डाल दिए। जिस पर उनके बच्चे रविवार को घायल अवस्था में घर वापस आए हैं। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है, कि बच्चों को मारपीट कर बंधक बनाकर 1 लाख रुपए फिरौती वसूली गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने