उत्तर प्रदेश न्यूज21धौलाना मनोज तोमर
धौलाना,:जनपद गाजियाबाद के कस्बा डासना निवासी सलतफश अपनी माता समा व भाई रिहान के साथ बाइक द्वारा बुलन्दशहर की तरफ से डासना आ रहा था । जैसे ही वह थाना धौलाना क्षेत्र के गांव सपनावत के बिजलीघर के निकट पहुचा तो एक अनियतंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया । जिससे बाइक पर सवार महिला समा की मौके पर ही मौत हो गई ।और रिहान 14 वर्षीय गम्भीर रूप से घायल हो गया । सुचना पर मौके पर पहुची सपनावत चौकी पुलिस ने घायलों को धौलाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ रिहान की गम्भीर हालात देखते हुए सरकारी डॉ संजय ने मेरठ रेफर करदिया। पुरे मामले में जानकारी देते धौलाना थानेदार धर्मेन्द्र सिंह ने बताया की ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है व मृतक महिला को पीएम के लिए भेज दिया गया। मामले में तहरीर प्राप्त होने पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
परिचय । सपनावत में ट्रक से कुचली महिला का शव सड़क पर पड़ा हुआ। मोके पर जमा भीड़ । व् पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया ट्रक ।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know