कानपुर देहात:तहसील रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचाय इटैली के पाल पुरवा में काली माता देवी माँ के दरबार मे युवा व किशोरों ने बाना लगा भक्तो ने बाजे की धुन पर थिरके मनाईं खुशियों व एक दूसरे को बाँटा प्रसाद
एक तरफ साशन व प्रसाशन कोरोना से बचाव के लिए रात दिन एक करके मेहनत कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लोग हैं जिनको किसी भी प्रकार फर्क नहीं पड़ रहा जब लोग ही नहीं होंगे तो किस की आराधना की जाएगी लागा तार अधिकारियों द्वारा अन्य संस्थानों द्वारा कोरोना जैसी महा मारी की जानकारी दी जा रही लेकिन फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे इसी क्रम में आज कस्वा रसूलाबाद इंस्पेक्टर शशि भूषण मिश्रा ने चलते राह गीरो को माक्स वितरण कर लोगों को इस गम्भीर बीमारी से बचाव के तरीके भी बताए और रोक रोक कर सख्ती भी दिखाई इसके बावजूद इस बीमारी को न समझने वाले व अव्हेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी करने के लिए नहीं चूकेंगे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know