Top News

औरैया क्षेत्र के गांव शहाब्दा से एक युवक के अचानक गायब होने से परिजनों में हड़कंप मचा

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:कोतवाली औरैया क्षेत्र के गांव शहाब्दा से एक युवक के अचानक गायब होने से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।पीड़ित ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

कोतवाली औरैया क्षेत्र के गांव शहाब्दा से एक युवक के अचानक गायब होने से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। विकास नारायण चतुर्वेदी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मेरे बुआ का लड़का दीपक (वैभव) अवस्थी पुत्र स्व.अवधेश अवस्थी निवासी बरी महतेन कानपुर देहात उम्र 24 वर्ष जो कि अपने मामा के घर पिछले चार माह से रहा रहा था जिसकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है जो कि बीते रविवार को शाम साढ़े चार बजे घर से कहीं घूमने निकल गया जो कि देर रात तक घर वापस लौटकर नहीं आया जिससे स्वजनों में अफरा तफरी मच गई और आसपास के गांवों में खोजबीन शुरू कर दी व सभी रिश्तेदारों के पास फोन करना शुरू कर दिए लेकिन कहीं उसका पता नहीं लग सका।प्रार्थी की बुआ एनटीपीसी ऊंचाहार रायबरेली में कार्यरत हैं जब उनसे जानकारी की तो वह वहां भी नहीं पहुंचा। वही प्रार्थी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदी रिपार्ट दर्ज कर ली है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने