उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:सदर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल ने गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी खाडेपुर थाना नौबस्ता कानपुर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र रामकुमार, रठगांव थाना घाटमपुर कानपुर देहात निवासी अतुल कुमार गुप्ता पुत्र कल्लू गुप्ता भोले-भाले लोगों को फोन करके लाटरी लगने का लालच देकर उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर हजारों लाखों रुपये ठग लेते थे। जिसमें बेकसूर लोग लालच में आकर इन फ्राड करने वालों के शिकार हो जाते थे। बताया कि इस मामले में कोतवाली में एक पीडि़त की ओर से मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी करके २१ हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिए थे। इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस व सर्विलांस पुलिस आरोपियों का सुराग लगाने में लगी हुई थी।जिसमें पुलिस ने मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे दिबियापुर बाईपास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। एएसपी ने बताया कि इन आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की गई। यह कार किसकी है इसका भी पुलिस पता लगा रही है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक गैंग है, जिसमें उनके अलावा वीरेंद्र उर्फ छोटू पासी पुत्र अमृतलाल निवासी रठगांव, सतेंद्र पुत्र यदुपति मास्टर निवासी समाजनगर घाटमपुर की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know