एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर ट्रैक्टर बाइक की टक्कर बाइक सवार हुए घायल
reporter Saurabh Tyagi
हदरुख जालौन
मामला जनपद जालौन के कुठौंद थाना अंतर्गत हदरुख चौकी क्षेत्र का है जहां पर जालौन की ओर से आ रही बाइक और ट्रैक्टर में
जोरदार टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार नकुल पुत्र आलोक मिश्रा मदारीपुर , रानू शुक्ला पुत्र लालू शुक्ला निवासी पण्डितपुर अपनी बाइक डिस्कवर से जालौन से मदारीपुर की ओर जा रहे थे तभी हदरुख के पास ट्रैक्टर सेे टक्कर हो जि गयी जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए
मौके पर पहुंचे राहगीरों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद भेजा। जबकि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।
जोरदार टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार नकुल पुत्र आलोक मिश्रा मदारीपुर , रानू शुक्ला पुत्र लालू शुक्ला निवासी पण्डितपुर अपनी बाइक डिस्कवर से जालौन से मदारीपुर की ओर जा रहे थे तभी हदरुख के पास ट्रैक्टर सेे टक्कर हो जि गयी जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए
मौके पर पहुंचे राहगीरों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद भेजा। जबकि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।


एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know