उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीनेशन के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारियों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने अपनी बारी आने पर आज सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर कोविशील्ड का टीकाकरण कराया और उसके बाद कहा कि यह टीका कोरोना के विरोध में चलाये जा रहे अभियान के तहत लगाया जा रही है। टीकाकरण के बाद मुझे आधे घंटे तक आबजर्वेशन में रखा गया। इस दौरान मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई, मैं अपने आपको पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील कर कहा कि वह भी टीकाकरण कराकर कोविड-19 के विरोध में चलायी जा रही मुहिम को सफल बनाये। जिलाधिकारी के अलावा अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक एमपी सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट विजेता आदि ने भी टीकाकरण कराया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know