Top News

चित्रकला में चिंकी तथा क्विज में सीता ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता

सहार(औरैया):विकास खंड सहार के उच्च प्राथमिक विद्यालय अरियारी में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, आयोजित प्रतियोगिता का शीर्षक सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत  विकास खंड सहार  के विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चो ने प्रतिभाग किया,बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद औरैया माननीया चंदना राम इकबाल जी के निर्देशन में आज अरियारी में पोस्टर तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय अघारा,अरियारी,सहार, कसहा, बहलोलपुर,गुलरिहा,परसु,तिलकपुर,उपरेंगा,ठाकुरगांव,शहवाजपुर सहित कई विद्यालयों ने प्रतिभाग किया,सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बच्चों ने इसी शीर्षक के ऊपर अपने अपने तरीकों से पोस्टर, रंगोली, निबंध, स्लोगन, कहानी,चित्रकला,क्विज आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया,पूरे विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र तथा छत्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया,इस मौके पर एस आर जी सुनील दत्त राजपूत,ए आर पी सुबोध जी,शिक्षक संकुल अखिलेश जी,अनिल कुमार बाथम शिक्षक संतोष सिंघौलीया, बलवीर जी ,विक्रांत पोरवाल,रामनरेश जी निशा शुक्ला,नीलम वर्मा,दीक्षा सिंह,राजेन्द्र जी,अवनीश शुक्ला जी,देवांशु जी के सहयोग से प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, अंत मे प्रतियोगिता के परिणाम प्रस्तुत किये गए जिसमे चित्रकला में प्रथम स्थान चिंकी उच्च प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर,लेखन में प्रथम स्थान प्राची गुप्ता विद्यालय सहार, क्विज में प्रथम स्थान सीता उच्च प्राथमिक विद्यालय अरियारी ने प्राप्त किया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने