Top News

एनटीपीसी औरैया के दिबियापुर परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय के संचालन में दिक्कतों की ओर क्षेत्रीय सांसद रामशंकर कठेरिया ने संसद में मांग उठाई

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:एनटीपीसी औरैया के दिबियापुर परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय के संचालन में आ रही दिक्कतों की ओर क्षेत्रीय सांसद रामशंकर कठेरिया ने संसद में मांग उठाते हुए सरकार का ध्यानाकर्षण किया है।

सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि लोकसभा क्षेत्र इटावा में दिबियापुर और पाता औरैया जिले में पड़ता है , जहां पर 80 व 90 के दशक में एनटीपीसी व गेल प्लांट स्थापित हुआ। दोनों प्लांटों में हजारों की संख्या में कर्मचारी व अधिकारी नियुक्त हुए, और उसके बाद 1987 में एक केंद्रीय विद्यालय खोला गया ,वह केंद्रीय विद्यालय तबसे लगातार एनटीपीसी में संचालित हो रहा है।उक्त केंद्रीय विद्यालय में अधिकारियों के बच्चों के साथ-साथ, गरीब ग्रामीण क्षेत्र के किसानों (जिनकी जमीन उस प्लांट में गई है) के व मजदूरों के बच्चे आसानी से एडमिशन लेकर के उसमें पढ़ते हैं । लेकिन अब इस साल वहां पर (एनटीपीसी) में थोड़ी स्थिति आर्थिक दृष्टि से खराब हो रही है तो उस केंदीय विद्यालय को बंद करने के लिए लगातार अभिभावकों को रोका जा रहा है और यह कहा जा रहा है कि केंदीय विद्यालय को बंद किया जा रहा है,प्रवेश नही दिया जाएगा। यह समस्या सांसद के संज्ञान में लाई गई तो उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से केंदीय शिक्षा मंत्री व संगठन के अधिकारियों से अनुरोध किया कि केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी को विधिवत रूप से चलाया जाए।बताया जाता है कि एनटीपीसी परिसर स्थित उक्त केंद्रीय विद्यालय को एनटीपीसी व गेल प्रबंधन की ओर से आर्थिक सहायता प्राप्त होती रही है। गत वर्ष ऐसा हो पाने में समस्या खड़ी हुई,जिसके चलते विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन तक अटक गया। स्थित यहां तक बनी कि वेतन के लिए कर्मचारियों को धरना तक देना पड़ा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने