प्रधानमंत्री शहरी आवासों की जांच में से 5 को छोड़ कर सभी 68 लाभार्थी अपात्र पाए गए

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पंचायत बिधूना में आवंटित किए गए 73 प्रधानमंत्री शहरी आवासों की जांच में से 5 को छोड़ कर सभी 68 लाभार्थी अपात्र पाए गए।अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट विजेता के नेतृत्व में जांच टीम द्वारा पिछले दो दिनों से नगर पंचायत बिधूना के सभी वार्डों में मौके पर जाकर 73 प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों की गई। उक्त जांच के उपरांत गुरूवार को उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली खान ने बताया कि पिछले दो दिनों से जांच टीम ने नगर के कुरपुरा, किशोरगंज, नवीनबस्ती पूर्वी, अम्बेडकर नगर, नवीनबस्ती पश्चिमी, गांधीनगर, पुराना बिधूना, जवाहर नगर, लोहा बाजार, लोहिया नगर, चन्दरपुर, आर्यनगर, तिलक नगर व कछपुरा वार्डों में आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया।जिस दौरान पाया गया कि पात्र लाभार्थियों राधा देवी, घनश्याम सिंह, रेहाना वेगम, विमल शर्मा व राम किशोर को छोड़कर सभी अपात्रों व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को भेजी जा रही है। अपात्र लाभार्थियों से धनराशि की वसूली की जाएगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने