उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया(फफूंद):थाना क्षेत्र के गांव बरौआ निवासी तेज सिंह कुशवाहा (४८) पुत्र विशंभर दयाल औरैया में फफूंद रोड पर सराफा की दुकान किए हुए हैं। शनिवार की शाम लगभग ६:३० बजे दुकान बंद कर बाइक से पुत्र अभय के साथ घर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में बाइक सवार तीन लुटेरों ने बाइक आंगे लगाकर हाथ में जेबरातों से भरा थैला मांगा। जब उन्होंने मना कर दिया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के दौरान मौजूद अभय ने बताया कि लुटेरों ने पिता को गोली मारने के बाद उन लोगों को भी दौड़ाया। लेकिन वह किसी तरह से वहां से भाग निकले। गोली लगने की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में सराफा व्यवसाई को ५० शय्या युक्त जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडेय जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन आक्रोशित परिजन इसके बाद भी सराफा व्यवसाई के शव को प्राइवेट एंबुलेंस से कानपुर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अपर्णा गौतम, एएसपी शिष्य पाल, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव जिला अस्पताल पहुंचे। उधर एसपी ने बाइक सवार लुटेरों की धरपकड़ को पुलिस टीमें रवाना की।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know