Top News

एनटीपीसी दादरी अस्पताल में 238 सीआईएसएफ यूनिट के स्टाफ सदस्यों फ्रंट लाइन वारियर्स को कोविड-19 वैक्सीन दी गयी।

उत्तर प्रदेश न्यूज21 गौतम बुद्ध नगर मनोज तोमर संवाददाता
गौतम बुद्ध नगर :एनटीपीसी दादरी अस्पताल में चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 11 एवं 12 फरवरी, 2021 को दादरी स्थित सीआईएसएफ यूनिट के 238 सदस्यों फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को कोविड-19 वैक्सीन दी गयी। इस अवसर पर सबसे पहले सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट  निर्विकार को कोविड वैक्सीन दी गयी और तत्पश्चात अन्य अधिकारियों और जवानों को वैक्सीन लगायी गयी। 
वैक्सीन लगाने के साथ ही डाक्टरों द्वारा सीआईएसएफ जवानों को कोविड-19 गाइडलाइन के पालन करने के अंतर्गत आवश्यक रुप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टैंसिंग और अच्छी तरह हाथ धोने की सलाह भी दी गयी।इस दो दिवसीय टीकाकरण अभियान में डा. लक्ष्मी गोयल, सीएमओ-इंचार्ज एनटीपीसी अस्पताल, डा. मनीषा पांडेय, डा. शिरीष जैन, एसीएमओ जीबी ननग, डा. अमित चौधरी सीएससी, दादरी डा. विवेक , जेस्सी जेम्स, भगवान सिंह, सहित एनटीपीसी दादरी अस्पताल और सीएचसी, दादरी के पैरामैडीकल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने