Top News

रेलवे निजीकरण व महगाई भत्ता,पुरानी पेंशन न देने के खिलाफ फफूंद दिबियापुर में यूनियन रेलवे कर्मचारियों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
फफूंद(दिबियापुर):आज12/02/2021को दिबियापुर फफूंद रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ  महगाई भत्ता,पुरानी पेंशन न मिलने और रेलवे के निजीकरण को लेकर फफूंद रेलवे यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि सरकार द्वारा महगाई भत्ते को लेकर रेलवे कर्मचारियों को केवल निराशा ही हाथ लगी है।जब कि कोराना काल के समय पर रेलवे कर्मचारियों ने सरकार का सहयोग अपनी जान को जोखिम में डालकर किया है। महगाई भत्ता,न मिलने,पुरानी पेंशन को बहाली व रेलवे निजीकरण को न करने को लेकर धरना किया।  रेलवे कर्मचारियों में महगाई भत्ता,पुरानी पेंशन को लेकर व निजीकरण के खिलाफ खासा असंतोष है। यूनियन का कहना है कि लॉकडाउन में पूरे देश में खानपान से लेकर आवश्यक आपूर्ति बहाल रखने को रेलवे कर्मचारियों ने सातों दिन चौबीस घंटे काम किया, इसके बावजूद अब तक सरकार के द्वारा न ही महगाई भत्ता,पुरानी पेंशन पर कोई विचार नही किया गया है।
यूनियन ने रेलवे के निजीकरण, पेंशन, महंगाई भत्ते संबंधित मुद्दों पर सरकार के खिलाफ चिंता जताई है। इस मौके पर उपाध्यक्षय गौरव यादव,जेई लल्लन प्रसाद,सहायक सचिव प्रदीप कुमार,रमापति तिवारी,मोहन,विमल यादव ,भूपेंद्र कुमार,अनिल,नवल किशोर चौरसिया एवम कुंजीलाल आदि सम्मलित रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने