मनोज तोमर उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता
गाजियाबाद:-इंदिरापुरम"धरोहर प्रवासी संस्था "इन्दिरपुराम ट्रान्स हिंडन छेत्र में विगत 14 वषो से प्रभु श्री रामलीला का मंचन करती आ रही है एवम समय समय पर सामाजिक कार्यो का भी निर्वाहन करती आई है और समय समय पर समाज के प्रति अपना कार्यो अपने दायित्व का भी निर्वहन करती रहती है धरोहर संस्था जो प्रभु श्रीराम को अपना आराध्य मानती है उसी कड़ी में आज धरोहर संस्था को अपने आप पर गर्व हो रहा है आज हम इस अभियान के हिस्सा बने, धरोहर संस्था के समस्त पदाधिकारियों एवम संस्था के सभी सदस्यों द्वारा समस्त देश में चल रहा "" *श्रीरामन्दिर निर्माण निधि संग्रह महाअभियान"" से जुड़े *इन्दिरपुराम मंडल के उपाध्यक्ष श्री हेमन्त बाजपेयी जी व उनकी टोली को रुपये 21000/ एक्कीस हजार रुपये की राशि का अंस दान का चेक न्याय खंड प्रथम के छत्रपति शिवजी पार्क सुपुर्द किया गया और भविष्य में भी संस्था से जो सहयोग बन पड़ेगा संस्था उस कार्य का निर्वाह जरूर करेगी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know