मनोज तोमर उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
धौलाना:रविवार को कस्बे के बड़ा मोहल्ला स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर सामुदायिक केंद्र में युवा एंव बाल कल्याण समिति द्वारा कक्षा छः से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को सम्मान हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस विशेष समारोह में छात्रगण द्वारा प्राप्त की गई सफलता की सराहना हेतु उन्हें प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित की गया।कार्यक्रम का आरंभ बुद्ध वंदना के साथ हुआ। बुद्ध वंदना के उपरांत कार्यक्रम मैं उपस्थित विशेष अतिथियों तथा अभिभावकों को मंत्र मुग्ध किया गया। कक्षा छः से कक्षा 12 तक के छात्रों को उनके उत्तम परिणामों के कारण पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण में अलग-अलग सत्रों के अंतर्गत प्रस्तुति प्रमाण पत्र दिए गए। आयोजित कार्यक्रम में छात्रगणों को सम्मानित करने के दौरान उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया।आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये बसपा के धौलाना विधानसभा अध्यक्ष मूलचंद गौतम ने सभी छात्र गण को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम व लगन के बल पर विद्यार्थी उन्नति के शिखर पर पहुंच सकता है। उन्हें छात्राओं को भविष्य में इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत के बल पर हर कार्य संभव है। उन्होंने छात्रों के अभिभावकों हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व बधाई दी।समाजसेवी मास्टर महेश बनोखर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अद्भुत सफलता में विद्यालय तथा अभिभावकों को सामान योगदान है। आज के छात्र भविष्य में सफलता की ऊंचाई को छूकर अवश्य अपने समाज, विद्यालय, परिवार व देश का नाम रोशन करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में गंगाराम, बीरवल मास्टर, महेश मास्टर, अनिल एडवोकेट, सुशिल कुमार, रामबीर सिंह, मनवीर सिंह, गंगाराम एडीओ, वकिल कस्सार, दयानंद जाटव व छात्रगण हिमंशी गौतम, वंदना, रिंकू, बोबी, अजय गौतम, शिवम, आदिल, डिम्पी गौतम, अभिषेक, रितिका गौतम, सुजाता गौतम, ललिता, सचिन, मनिष गौतम, मिनाक्षी, नितिन, निखिल गौतम, अखिल कुमार गौतम, उपस्थित रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know