मनोज तोमर उत्तर प्रदेश न्यूज 21संवाददाता
गौतमबुध नगर :एनटीपीसी दादरी में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन 8 फरवरी, 2021 को किया गया। इस रैली में समूह महाप्रबंधक दादरी सी शिवकुमार के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस रैली के माध्यम से समूह महाप्रबंधक ने कर्मचारियों से वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा एवं पैदल चलते समय यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। समूह महाप्रबंधक ने कहा कि सड़क यातायात सुरक्षा से संबंधित जागरुकता अभियान के अंतर्गत प्रदर्शित विभिन्न संदेशों काआवश्यक रूप से पालन किया जाना चाहिए।सड़क सुरक्षा रैली एनटीपीसी दादरी परिसर स्थित नर्सरी से शुरु होकर कोल प्लांट स्टेशन स्टेज-2 पर समाप्त हुई। इस रैली में महाप्रबंधक एफएम के मोहंती, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन के एस मूर्ति, अपर महाप्रबंधक गैस डी के एस रौतेला, प्रबंधक सेफ्टी विनय सिन्हा, सीआईएसएफ के सहायक कमाण्डेंट नवाब सिंह मीणा सहित सीआईएसएफ जवान व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know