Top News

श्री श्री 1008 श्री गोविंद जी महाराज दंडी स्वामी जी का 102 वर्ष में निधन

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:दिबियापुर में बहेरे वाली पुलिया के पास स्थित प्रसिद्ध गोविंदाश्रम के संत श्री श्री 1008 श्री गोविंद जी महाराज दंडी स्वामी जी का 102 वर्ष की अवस्था में गुरुवार अपराहन महाप्रयाण हो गया। यह खबर नगर क्षेत्र में फैली तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु अंतिम दर्शन के लिए आश्रम पहुंचना शुरू हो गए। बताया जाता है कि दंडी स्वामी वर्ष 1951 में रामगढ़ रोड पर बहेरे वाली पुलिया के निकट ‌ स्थित आश्रम में पहुंचे थे तब से यहीं रहकर वे जीवन पर्यंत ईश्वर आत्मा में लगे रहे। आश्रम से जुड़े लोगों के अनुसार दंडी स्वामी की समाधि शुक्रवार को दोपहर 12:00 आश्रम में ही होगी। अरविंद शुक्ल एडवोकेट, भग्गू शुक्ल, अजय पोरवाल पूर्व सभासद, हरिओम बाजपेई, अरविंद कुमार पांडे, रामअवतार बाथम, मुंशी लाल गुप्त, जनार्दन गुप्त, प्रदीप गुप्त,वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद गुप्त, कमलेश गुप्त, बिल्लू गुप्त इशू विशनोई सहित कई समाजसेवियों ने शोक जताया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने