Top News

युवा शक्ति टीम द्वारा आयोजित की गई चौपाल

ब्यूरो रिपोर्ट महेंद्र सिंह जालौन 


राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत कीरतपुर में युवा शक्ति टीम ने "चौपाल" का आयोजन किया ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा संविधान और राजनीति को समझते हुए समाज में बदलाव कैसे लाया सकता है ।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिल्ली से आए सामाजिक कार्यकर्ता हर्षित आजाद जी स्कॉलर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन दिल्ली (Jnu)
यह 14 साल की उम्र से समाज में जुड़कर कार्य कर रहें है ।
हर्षित आजाद जी ने कहा कि आज का पढ़ा लिखा युवा राजनीति का हिस्सा बनते हुए समाज के हित में कार्य करें ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित युवा शक्ति टीम के सदस्य जो अलग अलग पंचायत में पंचायत लीडर के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्होंने अपनी बात रखी कि उन्होंने किस तरह सामाजिक कार्यों में अपनी रुचि बनाई ।


आयोजन में गांव के लोग पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता सरकारी कर्मचारि मौजूद रहे जिसका मुख्य उद्देश्य था युवाओ को जागरूक करना और गांव के लोगो को उनके हक और अधिकारों के बारे में बताया आज के प्रोग्राम मुख्य भूमिका यह रही कि अब हर एक पढ़े लिखे लड़के लड़की को राजनीति करना चाहिए क्यो की अगर पढ़े लिखे लोग राजनीति नही करते हैं तो उन पर अनपढ़ लोग हमारे वोटों से जीत कर राज करता है और हम लोग उसका विरोध भी नहीं करते हैं कहते हैं इनको भी देख लो 5 साल लेकिन अब युवा जागरूक हो चुका है  अब समझना होगा कि उसको क्या करना चाहिए कैसे लोगो को लाभ मिलेगा  इस लिए अब शिक्षित और सामाजिक स्तर के युवाओं को राजनीति करना चाहिए जरूर   और युवा को अपने आस पास के लोगो की मदद करना चाहिए लोगो के कैसे सरकारी योजनाओं से जोड़ सकते हैं यह सब जानकारी दी सामाजिक स्तर के युवा पीढ़ी को अपने बच्चों और घर की महिलाओं और बहन बेटियों को शिक्षा से जोड़ कर उनको शिक्षित करने का काम करे   और संविधान से मिले अपने अधिकारों को मांगे नही उसे छीन ले यह सीख मिली 
 
इसके साथ ही  पत्रकार बंधु व सामाजिक कार्यकर्ताओ   व गांव के लोगों व आए सभी युवा साथियों को संविधान की उद्देशिका देकर सम्मानित किया 


कार्यक्रम में मौजूद रहे साथी 
श्रीकांत  सिंह प्रीति बौद्ध कंचन वर्मा अब्दुल आलम जावेद मंसूरी रीता रामकुमार जोनु अंजलि हेमा पाल संजय सिंह  जीतू पाल  पवन कुमार हासिम अली सभासद राजेश गौतम  बृजेंद्र कुमार  पवन गुप्ता निर्भय सिंह परमानंद राहुल गोलू ,  बृजेन्द्र ,भारत सिंह, विवेक, पुरुषोत्तम ,लक्ष्मी, विजयकरण  हीरासिंह,आनंद आदर्श, आशीष, और सेकड़ो साथी मौजूद रहे ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने