दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत ।
ब्यूरो चीफ सौरभ त्यागी
रिपोर्ट महेंद्र सिंह
हदरुख जालौन
सड़क हादसे आए दिन होते जा रहे हैं लेकिन लोग सबक नहीं लेते आज जालौन औरैया स्टेट हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बाइकों के सवार बुरी तरह घायल हो गए । मामला हदरुख चौकी क्षेत्र के शेखपुरा के पास का है जहां पर हदरुख की ओर से जा रहे हदरुख सवार युवक तथा जालौन की ओर से उल्टी साइड आ आ रहे युवक की बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे हदरुख निवासी नितिन पुत्र हरलाल बुरी तरह से घायल हो गया मौके पर पहुंचे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही हदरुख चौकी प्रभारी गोकुल सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां पर दोनों घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उच्च संस्थान के लिए रेफर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हदरुख हदरुख निवासी नितिन की हालत गंभीर बताई जा रही है
सूचना मिलते ही हदरुख चौकी प्रभारी गोकुल सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां पर दोनों घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उच्च संस्थान के लिए रेफर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हदरुख हदरुख निवासी नितिन की हालत गंभीर बताई जा रही है

إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know