उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
दिबियापुर (औरैया):बुधवार रात फफूंद और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। गांव गपकापुर के पास अप डीएफसी रेल ट्रैक पर युवक का क्षत विक्षत शव मिला। देर रात करीब 10 बजे शव की शिनाख्त अरविंद उर्फ लल्ला (30) पुत्र सुरेश चंद्र निवासी भट्ठा बस्ती इंदिरानगर के रूप में पिता सुरेश ने की। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उपनिरीक्षक मुकेश के अनुसार अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। युवक वेल्डिंग करता था। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know