Top News

बिधुना में निर्माणाधीन सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन का निरीक्षण ADM FR एवं EXN PWD की तकनीकी टीम के साथ किया गया

निर्माणाधीन सिंचाई विभाग के भवन का किया निरीक्षण-जिलाधिकारी  
उत्तर प्रदेश न्यूज21 संवाददाता
औरैया:आज समायन बिधुना में निर्माणाधीन सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन का निरीक्षण ADM FR एवं EXN PWD की तकनीकी टीम के साथ किया गया। निर्माण की गुणवत्ता अत्यंत ख़राब, छतों मे बिना बीम
ढलाई, sagging एवं crack; दिवारों में crack एवं लोना; पीली ईंट की दिवारें; बिना मौरम silt से किया गया plaster, बिन मौरम silt एवं मिट्टी की फ़र्श जिसे हाथ से खोदा जा सकता है पाया गया। किसी भी वक्त इस building के गिरने की प्रबल सम्भावना एवं हादसा होने की आशंका थी जिसके कारण EXN सिंचाई lower गंगा canal इटावा को तत्काल ख़राब निर्माण के दोषी सम्बंधित ठेकेदार मोहित यादव, निवासी भरथना इटावा के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए।लगभग 3.5करोड़ की लागत की इस building का निर्माण स्वयं सिंचाई विभाग (lower गंगाcanal) इटावा द्वारा कार्यादायी संस्थाके तौर पे ठेकेदार का चयन कर करवाया गया है। ख़राब गुणवत्ता के बावजूद 11लाख ₹ के अतिरिक्त समस्त भुगतान ठेकेदार को किया जा चुका है। जल्द ही सिंचाई विभाग के कर्मियों पर कार्रवाई की संस्तुति भी शाशन को की जाएगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم