Top News

सीएम योगी ने सड़क पर यातायात नियमों के कड़ाई से पालन का दिया आदेश, यूपी में 20 फरवरी तक चलेगा ये अभियान

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। सड़क सुरक्षा के संबंध में व्यापक जन जागरूकता के लिए गुरुवार से 20 फरवरी तक एक माह का यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान की पूर योजना बनाकर हर दिन और हर हफ्ते आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाए।मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने आवास पर समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सड़क सुरक्षा माह की सभी गतिविधियों को अंतर्विभागीय समन्वय से संचालित किया जाए। अभियान के शुभारंभ पर जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए। उन्होंने केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में केंद्र सरकार को उपयोगिता प्रमाण-पत्र समय से भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपयोगिता प्रमाण-पत्र को समय पर मिलने पर केंद्रांश की धनराशि समय पर मिल जाएगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم