उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया: भाग्यनगर व्लाक की ग्राम पंचायत वैसुंधरा मे जन जाग्रति सेवा समिति के द्वारा खिचड़ी उत्सव सम्पन्न हुआ । इस दौरान पदाधिकारियो को प्रशस्ति पत्र लाखन सिंह राजपूत (कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री उत्तर प्रदेश) ने दिए । कार्यक्रम का शुभारंभ उप्र सत्कार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश शुक्ला, जन जाग्रति सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम शंकर चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष श्याम सिंह परिहार, अभिषेक पांडेय मनोज यादव, भाजपा नेता टीटू यादव , ममता चक , मेनका दोहरे नवयनियुक्त युवा क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा के अध्यक्ष प्रेम शंकर सोनी, महामंत्री हरिओम सोनी, सदस्यो की उपस्थिती में दीप प्रज्वलित कर किया गया ।कृषि राज्यमंत्री ने जन जाग्रति सेवा समिति के अद्भुत कार्यो की सराहना कर मोदी जी एवं योगी जी के पद्चिन्हो पर चलते हुए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर भी ज़ोर दिया । समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम शंकर चतुर्वेदी ने महिला को लेकर उनके उत्थान एवं सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया । जिलाध्यक्ष श्याम सिंह ने जन जाग्रति सेवा समिति की तरफ से एक मागपत्र भी राज्यमन्त्री को सौपा।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know