उत्तर प्रदेश न्यूज21टीम
नई दिल्ली:भूकंप के तेज झटकों से बुधवार को पूरा देश कंपकंपा गया। फिलीपींस के मिडानाओ में भूकंप आने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 माँपी गयी है। वहीं इस तेज भूकंप के झटके से देश में कई घर श्रतिग्रस्त हो गए हैं। भूकंप का केंद्र मिंडानाओ द्वीप में कोलंबियो शहर में आया है।
कोरोना संकट के बीच भूकंप के झटकों को दुनिया के तमाम देश झेल रहे हैं। आये दिन आने वाले भूकंप से वैज्ञानिक भी चिंतित हैं। इसी कड़ी में आज भूकंप के तेज झटकों को महससू किया गया है। दरअसल फिलीपींस के मिडानाओ में भूकंप के तेज झटके आए हैं।
रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.3 माँपी गयी
भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थीं कि लोग सहम गए और घरों और इमारतों से बाहर निकल कर भागने लगे। लोगों में हड़कंप मचा हुआ था और भूकंप की दश्त उनके चेहरों पर साफ़ नजर आ रही थी। जानकारी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप में कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है।भूकंप का केंद्र मिंडानाओ द्वीप का कोलंबियो शहर


إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know