जालौन जिले के मुख्यालय उरई में शीघ्र लगेगी क्षत्रिय कुलभूषण महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा ,,,
ब्यूरोचीफ सौरभ त्यागी जालौन
जालौन ज़िला
जिला जालौन के समस्त खंगार क्षत्रिय समाज के सैकड़ों युवाओं ने युवाप्रिय ओंमकार भईया के नेतृत्व में मा०सांसद भानुप्रताप वर्मा( जालौन-गरौठा-भोगनीपुर) को मॉगपत्र दिया।
मा०सांसद ने जिसे सहर्ष स्वीकार किया व शीघ्र ही नगरपालिका अध्यक्ष को बुलाकर ज़मीन चिंहित करने को कहा ओंकार सिंह ने बताया कि
महाराजा खेत सिंह खंगार जुझौतिखंड प्रथम स्वतंत्र हिंदू राष्ट( वर्तमान बुंदेलखंड ) के संस्थापक गढकुंडाक के शासक व खंगार क्षत्रियों के कुलभूषण थे ,खंगार समाज ने कभी मुग़लों की अधीनता स्वीकार नहीं की और स्वाभिमान व हिंदू संस्कृति की रक्षा हेतु सर्वस्व समर्पण कर दिया।जालौन जिलें में भी खंगार समाज लाखों की सं० में निवास करती है ।अत: खंगार क्षत्रिय समाज महाराजा खेत सिंह की मूर्ति चौराहे पर लगवाने हेतु प्रयासरत है ।जिससे लोग इनसे प्रेरणा ले हिंदू संस्कृति पर गर्व कर अपनी जाति पर अभिमान कर सकें।
महाराजा खेत सिंह खंगार जुझौतिखंड प्रथम स्वतंत्र हिंदू राष्ट( वर्तमान बुंदेलखंड ) के संस्थापक गढकुंडाक के शासक व खंगार क्षत्रियों के कुलभूषण थे ,खंगार समाज ने कभी मुग़लों की अधीनता स्वीकार नहीं की और स्वाभिमान व हिंदू संस्कृति की रक्षा हेतु सर्वस्व समर्पण कर दिया।जालौन जिलें में भी खंगार समाज लाखों की सं० में निवास करती है ।अत: खंगार क्षत्रिय समाज महाराजा खेत सिंह की मूर्ति चौराहे पर लगवाने हेतु प्रयासरत है ।जिससे लोग इनसे प्रेरणा ले हिंदू संस्कृति पर गर्व कर अपनी जाति पर अभिमान कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know