Top News

मूलनिवासी एकता संघ ने हाथरस कांड को लेकर उरई में किया धरना प्रदर्शन।

मूलनिवासी एकता संघ ने हाथरस कांड को लेकर उरई में किया धरना प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश न्यूज़21
उरई 

उरई के मोहल्ला शांति नगर में मूलनिवासी एकता संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हाथरस में हुई  दरिंदगी और हत्या कांड को लेकर धरना प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शांति नगर से होते हुए झाँसी चुंगी से वापस आकर अपने स्थान पर 2 मिनट का मौन धारण किया और सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए कहा है
कि हाथरस में हुई दरिंदगी  वाल्मिक समाज की  बेटी मनीषा के साथ जो घटना हुई है उसने पूरा देश झकझोर कर रख दिया है लेकिन सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जिसको लेकर शांति नगर के निवासियों ने मिलकर प्रदर्शन कर कैंडल  जलाते हुए मनीषा को श्रद्धांजलि अर्पित की है
और न्याय की मांग की है जिसमे संगठन के अध्यक्ष प्रकाश राव ,व उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष मंगल सिंह उप कोषाध्यक्ष मनीष बाबू जी प्रवक्ता नितेश कुमार महामंत्री  भागीरथ मास्टर जितेंद्र सिंह व्यवस्थापक प्रशांत राव रोहित मीडिया प्रभारी बी पी सिंह सूचना मंत्री अमित कुमार एवं संगठन के कार्यकर्ता दीपक कुमार, अजय कुमार,, रोहित, दीपक ,अजित बाबा, श्लोक सोनी, वैभव सोनी, अबनीश, गोलू, गौरव, पंकज, रवि सोनी और भीम आर्मी के सलाहकार राम लला, प्रीतम भास्कर, भाई मलखान, संजय, अभिषेक, आशु चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने