Top News

दबंगों ने दबंगई कर रोजगार गारंटी का कार्य बंद कराया

साहब मनरेगा में काम करने पर मिल रही हैं गालियां।

ब्यूरोचीफ सौरभ त्यागी जालौन

माधौगढ़ जालौन
करोना काल में बड़ी मुश्किलों से गरीब मजदूरों को रोजगार गारंटी का कार्य मिलता है लेकिन कुछ दबंग लोग कार्य को करने नहीं देते हैं और दबंगई के बल पर जातिसूचक गाली देकर भगा रहे हैं यह मामला जनपद जालौन के माधवगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिकोली का है जहां पर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है
कि हमारे ग्राम पंचायत डिकोली में मनरेगा कार्य चल रहा था जो कि प्रधान द्वारा कराया जा रहा था लेकिन गांव के कुछ दबंग रणवीर सिंह उर्फ राजू पुत्र श्री नत्थू सिंह निवासी डिकोली अपने दबंगई के दम पर कार्य में बाधा डाल रहे हैं और हम सभी अनुसूचित जाति के मजदूर हैं इसलिए जाति सूचक गाली देकर अभद्र व्यवहार कर मुझे भगा दिया है जबकि लगभग 15 दिन पहले 23/9/ 2020 को वीरपाल के खेत पर काम चल रहा था उस काम में भी उक्त लोगों ने खलल पैदा की थी और मजदूर वर्ग को परेशान किया था। सभी मनरेगा के मजदूरों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई और सही से कार्य करवाने की मांग की है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने