घर से लापता हुई व्यापारी की गाड़ी यमुना पुल पर खड़ी मिली

घर से लापता हुई व्यापारी की गाड़ी यमुना पुल पर खड़ी मिली
अजय राजपूत ऑल इंडिया प्रेस एसोसिएशन
औरैया : बुधवार देर रात एक व्यापारी से घर से लापता हो गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो स्वजनों ने उसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। देर रात पुलिस ने बीहड़ में कांबिग भी की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। गुरूवार सुबह व्यापारी की बाइक यमुना पुल पर खड़ी मिली। जिस पर पुलिस ने गोताखोरों को बुलवाकर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन दूसरे दिन भी व्यापारी का कुछ पता नहीं चल सका है।
शहर की सैनिक कालोनी निवासी 28 वर्षीय पशु चारा व्यापारी विवेकानंद पुत्र सत्यनारायन बुधवार की रात करीब नौ बजे अपने घर से लापता हो गया। जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो स्वजनों ने रिश्तेदारी व अन्य स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद स्वजनों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों से पूछताछ की और उसकी तलाश का काफी प्रयास किया। रात अधिक हो जाने के कारण पुलिस लौट आई। गुरूवार सुबह व्यापारी की बाइक यमुना पुल पर खड़ी मिली। बाइक पर ही हेलमेट टंगा मिला। सूचना पर पहुंचे एएसपी कमलेश दीक्षित व सदर कोतवाल संजय कुमार पांडेय ने गोताखोरों को बुलवाया और व्यापारी की तलाश की। तकरीबन सात-आठ घंटे तलाश किए जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने बीहड़ में भी कांबिग की, लेकिन व्यापारी के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। सदर कोतवाल संजय कुमार पांडेय ने बताय कि काफी तलाश की गई है, लेकिन व्यापारी का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। प्रयास जारी हैं, जल्द ही उसकी तलाश कर ली जाएगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने