खड़े ट्रक में घुसी बाइक, सिपाही की घायल
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
एरवाकटरा (औैरैया) : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में पीछे से बाइक जा टकराई। हादसे में बाइक सवार सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झपकी आ जाने की वजह से हादसा हुआ। आगरा जनपद के खदौली थाना के गांव खेड़िया निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार पुत्र नेकराम बाइक से लखनऊ ड्यूटी पर जा रहे थे। वर्तमान में वह लखनऊ के जानकीपुरम थाने में तैनात थे। जैसे ही वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कट नंबर 139 के पास पहुंचे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष अखिलेश जयसवाल, चौकी इंचार्ज देवेंद्र ने उन्हें को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्वजन को फोन पर सूचना दे दी है। सिपाही पांच दिन पहले छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know