पति गिरफ्तार अन्य आरोपियों की तलाश जारी
अजय पोरवाल ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
दिबियापुर:थाना क्षेत्र के गाँव सेहुद में गुरुवार को तीन बेटियों को फाँसी पर लटकाकर खुद फंदे से लटक जान देने वाली साधना तथा उसकी तीन पुत्रियों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को मृतका के मायके अमानपुर थाना सहायल में कर दिया गया।इस मौके पर सहायल थाना पुलिस के अलावा दिबियापुर थाना पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद दिखी।गुरुवार देर शाम मृतका साघना (31) तथा उसकी पुत्री गुजंन (8),राधा(4)एवं नवजात ओजस्वी (21दिन) के शव पोस्ट मार्टम के बाद सहायल क्षेत्र के गाँव अमानपुर पहुंचे। तो गाँव में सन्नाटा पसर गया। और पूरे गाँव से सिसंकियाँ उठने लगीं। शुक्रवार सुवह अरिन्द नदी के किनारे जहाँ साधना के शव को चिता बनाकर जलाया गया तो वहीं तीनों बेटियों को भी नदी किनारे दफना दिया गया।मृतका के भाई ब्रजबिहारी एवं पिता सिपाही लाल ने मौजूद परिजनों तथा ग्रामीणों की मदद से क्रियाकर्म किया।वहीं मृतका के भाई की तहरीर पर दिबियापुर थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद आत्म हत्या के लिये प्रेरित किये जाने को परिवर्तित कर दिया।पुलिस ने अब मामले को आईपीसी की धारा306 के तहत तरमीन करते हुये अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।पुलिस ने आरोपी पति कुलदीप को गुरुवार को ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know