मुख्य मानवाधिकार की मासिक बैठक व ब्लॉक कार्यकारणी का हुआ गठन।
रिपोर्ट महेन्द्र सिंह जालौन
जनपद जालौन के कस्बा मदारीपुर में मुख्य मानवाधिकार के पदाधिकारियों ने बैठक कर ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन कर सदस्यों को पद नियुक्ति कर मनोनयन पत्र जारी किए और दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है
कि हम सभी लोगों को संगठित होकर उन सभी लोगो की आवाज को सामने लाना है जो किसी न किसी समस्याओं से गुजर रहे हैं और उनकी कोई सुनता नही है
।इस बैठक में मुख्य मानवाधिकार के जिलाध्यक्ष रामश्याम यादव , जिला उपाध्यक्ष मोहित यादव दौनापुर, जिला सचिव शिवम यादव , आकाश वर्मा संयुक्त सचिव , नारायण सिंह उप कोषाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष सौरभ त्यागी , तहसील उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह , ब्लाक अध्यक्ष अनुराग यादव सत्यम, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनुभव मिश्रा, विशाल कुमार विवेक यादव अंकित कुमार शिवम अंकित शिवहरे गौरव पहारिया ,राघवेंद्र सिंह, हेमंत ,एजाज निसार , प्रवीण कुमार, नारायण कुमार ,प्रखर अवस्थी, राघव, सहित ब्लॉक कार्यकारणी का गठन किया गया।
कि हम सभी लोगों को संगठित होकर उन सभी लोगो की आवाज को सामने लाना है जो किसी न किसी समस्याओं से गुजर रहे हैं और उनकी कोई सुनता नही है
।इस बैठक में मुख्य मानवाधिकार के जिलाध्यक्ष रामश्याम यादव , जिला उपाध्यक्ष मोहित यादव दौनापुर, जिला सचिव शिवम यादव , आकाश वर्मा संयुक्त सचिव , नारायण सिंह उप कोषाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष सौरभ त्यागी , तहसील उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह , ब्लाक अध्यक्ष अनुराग यादव सत्यम, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनुभव मिश्रा, विशाल कुमार विवेक यादव अंकित कुमार शिवम अंकित शिवहरे गौरव पहारिया ,राघवेंद्र सिंह, हेमंत ,एजाज निसार , प्रवीण कुमार, नारायण कुमार ,प्रखर अवस्थी, राघव, सहित ब्लॉक कार्यकारणी का गठन किया गया।


إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know