सड़क किनारे रखा ट्रांसफार्मर मौत को दावत देता

सड़क किनारे रखे विद्युत ट्रांसफार्मर से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा।

रिपोर्ट महेन्द्र सिंह जालौन

पूरा मामला जनपद जालौन के कालपी मदारीपुर मार्ग का है यह मदारीपुर कालपी संपर्क मार्ग सिंगल रोड है जहां पर बरसों से सड़क किनारे रखा विद्युत ट्रांसफार्मर जिसमें ना तो कोई जाली लगी हुई है ना ही उसके तारों को बंद किया गया है लेकिन इस बात की विद्युत विभाग अधिकारी कोई गौर नहीं करते हैं कि मदारीपुर कालपी मार्ग सिंगल लाइन है यहां पर कभी भी हादसा हो सकता है जबकि ग्रामीणों का कहना है
कि इस ट्रांसफार्म से आए दिन अन्ना जानवरों पशुओ को करंट लगता है कई जानवर तो बच जाते हैं लेकिन जख्मी लिए घूमते रहते हैं लेकिन कोई भी विभागीय कार्यवाही नहीं होती ना ही इसके लिए कोई अन्य स्थान सुनिश्चित किया गया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم