गड्ढों में तब्दील हुआ भदेख नैनापुर संपर्क मार्ग।
रिपोर्ट महेन्द्र सिंह जालौन
कुठौंद
उरई औऱया हाइवे से जुड़ा हुआ नैना पुर भदेख संपर्क मार्ग पूरी तरह गड्ढों तब्दील हो गया है । जबकि राहगीरों का कहना है कि इस रास्ते में आए दिन दोपहिया वाहनों के एक्सीडेंट होते रहते हैं रास्ते में इतने बड़े गड्ढे हैं कि उसमें पूरा पहिया चला जाता है रात में आने जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
जबकि इसकी शिकायत आला अधिकारी को दी गई है लेकिन अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है जबकि यह मार्ग औरैया उरई संपर्क मार्ग से होते हुए नैनापुर भदेख खरका मऊ होते हुए सिरसा कलार से उरई की ओर निकलता है । बरसात में लोगो को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती है।
जबकि इसकी शिकायत आला अधिकारी को दी गई है लेकिन अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है जबकि यह मार्ग औरैया उरई संपर्क मार्ग से होते हुए नैनापुर भदेख खरका मऊ होते हुए सिरसा कलार से उरई की ओर निकलता है । बरसात में लोगो को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती है।

إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know