मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने कहा कि अब कोरोना का कोई बहाना नहीं चलेगा, अधिकारी विकास कार्यों और राजस्व पर ध्यान दें

नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन (AIPA)
औरैया:जिला मुख्यालय सभागार में गुरुवार को आयुक्त कानपुर मंडल की समीक्षा बैठक में लटके विकास कार्यों के बाबत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी खामियों को छिपाने के लिए कोरोना को ढाल बनाया। इस पर मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने कहा कि अब कोरोना का कोई बहाना नहीं चलेगा, अधिकारी विकास कार्यों और राजस्व पर ध्यान दें।लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के बाद कोविड केयर सेंटर चिचौली अस्पताल की व्यवस्था को परखने के बाद उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण का जायजा लिया।
मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने गुरुवार को जिले का दौरा किया। शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्य, कानून व्यवस्था और कर-करेत्तर संबंधी समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान वह विकास कार्यों और राजस्व को लेकर सख्त नजर आए। इस पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी कमियों को छिपाने के लिए कोरोना संक्रमण का सहारा लिया। इस पर मंडलायुक्त ने दो टूक कहा कि कोरोना का अब बहाना नहीं चलेगा।
मंडलायुक्त ने कहा कि विभागों का राजस्व संग्रह लक्ष्य पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है। स्टाम्प, रजिस्ट्रेशन विभाग, आबकारी विभाग को और बेहतर प्रदर्शन करना होगा। भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि तीन माह के अंदर सरकारी जमीनों की पहचान व निरीक्षण करें। 15 नवंबर तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त के निर्देश दिए। वहीं कानून व्यवस्था पर भी सख्त दिखे मंडलायुक्त ने कहा कि अवैध खनन, शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में डीएम अभिषेक सिंह, एसपी सुनीति, एडीएम रेखा एस चौहान, सीडीओ, संयुक्त विकास आयुक्त (जेडीसी), सीएमओ, यूपीडा के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद मंडलायुक्त ने कोविड केयर सेंटर 100 शय्या अस्पताल चिचौली का निरीक्षण किया। मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ आक्सीजन सिलिंडरों के बारे में जानकारी की। सब सही मिलने पर संतुष्ट दिखे।
मंडलायुक्त ने बिधूना क्षेत्र में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की हकीकत परखी। इस दौरान निर्माण कार्य कराने वाली संस्था के अधिकारियों ने बताया कि अक्तूबर 2021 तक काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं कुछ अड़चनों के बारे में बताया। इस पर मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि स्थानीय लोगों की सहायता छोटे मुद्दों और समस्याओं का निराकरण कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस के निर्माण में गति प्रदान की जाए।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने