बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ब्लड बैंक के शुरुआत होने में एक माह का समय लग सकता है।

नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन (AIPA)
औरैया:सात साल से बंद ब्लड बैंक के महीने भर के भीतर खुलने के आसार दिखने लगे हैं। मंडलायुक्त डॉ. राज शेखर ने गुरुवार को हुई बैठक में डीएम व सीएमओ के साथ ब्लड बैंक संचालन के संबंध में चर्चा की। साथ ही महीने भर के अंदर ब्लड बैंक शुरू कराने के निर्देश दिए।बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ब्लड बैंक के शुरुआत होने में एक माह का समय लग सकता है। पैथालॉजिस्ट की तैनाती की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अन्य सुविधाओं के लिए भी जिले के अधिकारियों से चर्चा की। मालूम हो कि ब्लड बैंक के मुद्दे को अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया है। खबर का असर यह रहा कि मंडलायुक्त ने इस पर संज्ञान लिया है।
जिले में ब्लड बैंक की स्थापना 50 शय्या अस्पताल में वर्ष 2013 में की गई थी। उस समय पैथालॉजिस्ट के पद पर तैनात डॉ. सुधीर कुमार का पांच जून 2013 को स्थानांतरण हो गया। इसके बाद किसी पैथालॉजिस्ट की तैनाती नहीं की कई और ब्लड बैंक में ताला पड़ गया। इस दौरान ब्लड बैंक में एकत्रित किया गया पांच यूनिट रक्त सैफई भेज दिया गया।तमाम कवायद के बाद भी ब्लड का संचालन नहीं शुरू हो सका। पैथालॉजिस्ट की तैनाती न होने से ब्लड बैंक का लाइसेंस भी स्थगित हो गया। लंबे समय से पैथालॉजिस्ट न मिलने पर जिले के स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने ब्लड बैंक का नवीनीकरण भी नहीं कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि पैथालॉजिस्ट मिलते ही ब्लड बैंक का नवीनीकरण करा लिया जाएगा।गुरुवार को जिले में आए मंडलायुक्त डॉ. राज शेखर ने डीएम अभिषेक सिंह और सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा की। उन्हें निर्देश दिया कि एक माह के अंदर ब्लड बैंक की शुरुआत हो जानी चाहिए। सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर पैथालॉजिस्ट की तैनाती कराएं।
17 फरवरी को अमर उजाला कानपुर कार्यालय में संवाद कार्यक्रम में तत्कालीन मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे के सामने भी औरैया के बंद पड़े ब्लड बैंक का मुद्दा प्रमुखता से उठा था। इस पर उन्होंने कहा था कि जल्द ही औरैया का ब्लड बैंक संचालित होगा। लेकिन नतीजा अभी तक सिफर ही रहा है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने