डीएलएड प्रशिक्षुओं ने परीक्षाओं के लिए सौंपा ज्ञापन
नवनीत पोरवाल ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन (AIPA)
अजीतमल : कोविड-19 को देखते हुए स्थगित की गई द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं को प्रमोट करने को लेकर डीएलएड प्रशिक्षुओं ने डायट प्राचार्य से मांग की। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल परिसर में सुबह से एकत्र हो रहे प्रशिक्षुओं के धरना प्रदर्शन की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया। सैकड़ों की संख्या में धरना देकर, प्रदर्शन के लिए तैयार प्रशिक्षुओं ने अपनी योजना को बदल दिया। मांग करते हुए प्रशिक्षुओं ने बताया कि सत्र 2018 के प्रशिक्षुओं की द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 27, 28, 29 मार्च 2020 को होनी थी। कोविड-19 के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई। साथ ही शासन की ओर से सभी को प्रमोट किए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बैक पेपर देने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमोट नहीं किया गया। प्रशिक्षुओं ने समस्या निराकरण की मांग की। डायट प्राचार्य डा. देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि प्रशिक्षुओं का आरोप है कि बैक पेपर देने वाले प्रशिक्षुओ को परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से मिलने वाले निर्देशों का हम अनुपालन करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know