घूम रहा हत्यारोपी, पुत्र ने पुलिस पर जताया आक्रोश
नवनीत पोरवाल ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
औरैया:धान व्यापारी कैलाश दीक्षित के बेटे विनय ने हत्यारोपी के खुलेआम घूमने पर आक्रोश जताया है। सदर कोतवाली क्षेत्र में दिबियापुर रोड निवासी धान व्यापारी कैलाश नारायण दीक्षित की धान मिल मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर नौ सितंबर को हत्या कर दी थी।
इस मामले में पुलिस आरोपी कुंवर बहादुर राठौर, हाकिम निषाद व सुधीर शुक्ला और धान मिल मालिक के बेटे रिषी राठौर को जेल भेज चुकी है। चौथे नामजद हत्यारोपी राजीव राठौर को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
इस बारे में विनय दीक्षित का कहना है कि उनके पिता का हत्यारोपी राजीव राठौर खुलेआम घूम रहा है। इसकी पुलिस से कई बार शिकायत भी की। बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। एसपी से पिता के हत्यारोपी को गिरफ्तार कराने की गुहार लगाई है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know