टैक्टर की चपेट में आए युवक की मौत, एक अन्य घायल
उत्तर प्रदेश न्यूज 21 नवनीत गुप्ता
औरैया:जिले के फफूंद क्षेत्र में फफूंद बाबरपुर मार्ग पर भर्रापुर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्राम तुलसीपुर निवासी सुनील कुमार (18) अपने घर से मोटरसाइकिल से बजीफा का फार्म भरने केशमपुर जा रहा था। वह जैसे ही फफूंद-बाबरपुर मार्ग पर भर्रापुर मोड़ के पास में पहुचा तभी फफूंद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैक्टर की चपेट में आ गया। घटना के बाद चालक द्वारा अनियंत्रित गति से ट्रैक्टर ने भागने के दौरान कुछ आगे जुआ की तरफ से आ रहे दूसरे बाइक सवार नागेंद्र सिह निवासी आजादपुर थाना दिबियापुर को भी टक्कर मार दी जिससे वह भी घायल हो गया।
दोनों घायलों को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने गम्भीर अवस्था को देखते हुये सुशील कुमार को चिचौली अस्पताल के लिए रिफर कर दिया जहां पर चिकित्सकों ने सुशील कुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचानामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि दूसरे घायल का इलाज चल रहा है। जबकि चालक ट्रैक्टर भगा ले जाने में सफल रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know