Top News

पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त चिकित्सक व्यापारी की घटना का किया खुलासा 2 को भेजा जेल,2 फरार


सेवानिवृत्त चिकित्सक व्यापारी की हत्या में 4 लोगों पर केस
उत्तर प्रदेश न्यूज 21 अजय राजपूत
औरैया। शहर के दिबियापुर बाईपास रोड पर  2 दिन पूर्व  हत्यारों ने सेवानिवृत्त चिकित्सक व्यापारी  की  नृशंस हत्या कर दी। देख लिए जाने पर शव को छोड़कर भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।मौत की खबर पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या के पीछे लेन देन का होना बताया बताया गया। चिकित्सक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने 2 नामजद लोगों को गिरफ्तार कर दिया जबकि 2 लोगों की तलाश जारी है। हत्या की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है।थाना फफूंँद क्षेत्र के ग्राम पीपरपुर निवासी सेवानिवृत्त  चिकित्सक व्यापारी कैलाश नरायण दीक्षित उम्र करीब 70 वर्ष पुत्र रज्जन लाल दीक्षित अपना एक मकान औरैया स्थित दिबियापुर बाईपास पर बनाकर परिवार समेत रहते थे। उनकी शिक्षक पत्नी कि पहले ही मृत्यु हो चुकी है। बुधवार को वह बाइक समेत लापता हो गये। हत्यारों ने उन्हें ईट से कूंच-कूंच कर  हत्या कर दी। इसके बाद शव को छिपाने के उद्देश्य से दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ऊमरसाना सौधेमऊ के समीप एक बाजरा के खेत में फेंक दिया।  इस मामले में मृतक के पुत्र विनय कुमार दीक्षित पुत्र स्वगर्गीय कैलाश नरायण दीक्षित ने कोतवाली में कुंवर बहादुर राठौर निवासी मोहल्ला नरायनपुर औरैया एवं नौकर हाकिम , साढू राजीव राठौर व कुंवर बहादुर का साथी सुधीर शुक्ला निवासी अज्ञात के खिलाफ पिता कैलाश नरायण दीक्षित की कुँवर बहादुर राठौर के मील में हत्या कर शव ने फेक देने के चलते केस दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने कोतवाली मैं प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए कहा कि दो हत्यारोपित कुंवर बहादुर व उसके नौकर हाकिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मृतक की मोटर साइकिल व कपड़े बरामद किये हैं। आरोपितों ने हत्या करने का अपना जुर्म कबूल किया है। भागे हुए 2 लोगों की पुलिस संभावित ठिकानों पर सरगर्मी से तलाश कर रही है , जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तारी के लिए टीम नियुक्त कर दी गई है। इसके अलावा आरोपितों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है।
 मृतक के सबसे छोटे भाई अनिल कुमार दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि वह चार भाई हैं जिनमें मृतक सबसे बड़ा है। उसका भाई कैलाश नरायण धान खरीद कर औरैया के बाईपास दिबियापुर रोड स्थित एक धानमील में बेचता था। बुधवार की सुबह धानमील के 4 लोगों ने उसके भाई को नशीला पदार्थ चाय में मिलाकर पिला दिया।  जिससे वह बेहोश हो गये।  इसी दौरान उन लोगों ने उनकी हत्या कर दी।  हत्या की जानकारी मिलने पर राजनैतिक दलों के नेता कांग्रेस के जिला सचिव मनोज पाल , सपा जिला अध्यक्ष राजवीर यादव , सपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह भदौरिया , भाजपा नेता हर गोविंद अवस्थी के अलावा किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष संत कुमार तिवारी शव विच्छेदन गृह पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को ढा़ढ़स बंधाया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने